जालंधर : भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर उत्तर भारत में
महिला शिक्षा में अग्रणी संस्थानों में से
एक है। हाल में ही कालेज ने
डिपार्टमैंट आफ बायोटैक्नोलॉजी
भारत सरकार द्वारा पांडेचरी
यूनिवर्सिटी में आयोजित एनुअल रिव्यू कम
कोआर्डीनेटरस आफ डी.पी.टी. में
भाग लिया। गौर हो कि के.एम.वी. को
डिपार्टमैंट आफ बायोटैक्नोलॉजी,
भारत सरकार द्वारा स्टार कालेज
का स्टेटस प्रदान किया गया है। इसके
साथ-साथ डिपार्टमैंट आफ
बायोटैक्नोलॉजी की एक्सपर्ट कमेटी
द्वारा कालेज को बेहतर परफारमैंस
देने के कारण ए ग्रेड दिया गया है।
इसके साथ-साथ उनके द्वारा डी.बी.टी.
स्टार कालेज स्कीम के अंतर्गत किए जा
रहे कार्यों की भी प्रशंसा की।
के.एम.वी. के बेहतर प्रदर्शन के कारण
के.एम.वी. द्वारा वल्र्ड विज़न 2०5० थ्रू
साईंस एक दिवसीय गतिविधि का दिया गया
प्रपोज़ल स्वीकार कर लिया गया है

और इस मेगा इवैंट को आयोजित करने के
लिए 2 लाख रुपए की ग्रांट जारी की गई।
इस मैगा इवैंट में लैक्चर, क्विज़,
कोरियोग्राफी, पोस्टर मेकिंग,
प्लांट वैराईटी शो आदि आयोजित
किए जाएंगे। कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा
शर्मा द्विवेदी ने कालेज की फैकल्टी को
इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी और
कहा कि यह एगज़ीबीशन इस रिजन के
बहुत सारे स्कूल और कालेजिस को एक
प्लेटफार्म उपलब्ध करवाएगी जिसमें
विद्यार्थी अपनी नवीनतम सोच से अपने टैलेंट
को दिखा सकेंगे। इसके साथ-साथ इस मैगा
इवैंट का उदेश्शय विद्यार्थियों में
साईंस के प्रति रुचि पैदा करना और
उनकी प्रतिभा के माध्यम से सोसायटी के
लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित
करना है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।