भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2020 तथा आउटलुक
मैगजीन के सर्वेक्षण में से टॉप नेशनल एवं स्टेट रैंकिंग प्राप्त, महिला सशक्तिकरण की सीट, कन्या
महाविद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फिज़िक्स के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्किट डिज़ाइनिंग एंड
इन्नोवेटिव प्रैक्टिसज़ विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया. इंजीनियर विशाल शर्मा,
साइंटिस्ट कम चीफ मेंटर ऑफ इनोवेटिव हब, पुष्पा गुजराल साइंस सिटी, कपूरथला ने बतौर स्रोत वक्ता इस
वर्कशॉप में शिरकत की. लगभग 150 छात्राओं तथा प्राध्यापकों की शिरकत वाली इस वर्कशॉप के दौरान
संबोधित होते हुए श्री विशाल शर्मा ने अल्टरनेटिव करंट,डायरेक्ट करंट, वोल्टेज रेज़िस्टेंस तथा इलेक्ट्रोमोटिव
फोर्ससिज़ को विस्तार सहित परिभाषित किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रसिद्ध ओहमज़ लाअ के बारे में चर्चा
करने के साथ-साथ एल.ई.डी.,डीओड, एल.डी.आर. आदि के अगले बुनियादी इलेक्ट्रॉनिक हिस्सों को भी दर्शाया.
इसके अलावा स्कूलों, कॉलेजों तथा घरों में इलेक्ट्रॉनिक सर्किट की सीरीज़ तथा समानांतर कनेक्शन के बारे में
जानकारी सांझा करने के साथ ही 3डी इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइंस के लिए टिंकर्केड एप्लीकेशन के बारे में भी बात की
गई. उन्होंने बताया कि भारत में तकरीबन सभी बिजलई उपकरण स्टैंडर्ड 220 वोल्टेज पर काम करते हैं तथा
सभी उपकरणों को इस हिसाब से कनेक्ट किया जाता है कि उनमें सर्किट ब्रेक का खतरा कम किया जा सके.
वर्कशॉप के दौरान छात्राओं द्वारा खुद भी सर्किट तैयार किए गए. ट्रांसिस्टर्स पर सिमुलेशंस के बारे में विचार चर्चा
के इलावा सेंसर की विभिन्न किस्मों तथा कार्यप्रणाली पर भी प्रकाश डाला गया. विद्यार्थियों द्वारा जहां
ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइज़रज़,लाइट टेस्टरज़, एल.डी.आर. आधारित सर्किट आदि जैसे विलक्षण प्रोजेक्ट
आइडियाज़ सांझा किए गए वहीं साथ ही स्रोत वक्ता के द्वारा फुल बॉडी सैनिटाइज़र आदि के बारे में दर्शाया
गया. उल्लेखनीय है कि कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा जल्द ही पुष्पा गुजराल साइंस सिटी के साथ
मिलकर इन्नोवेटिव प्रोजेक्टस की शुरुआत की जाएगी तथा साथ ही श्री विशाल द्वारा इस संबंध में पेटेंट प्राप्त
करने का भी आश्वासन दिलवाया गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस महत्वपूर्ण
जानकारी के लिए स्रोत वक्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विज्ञान विषय के विभिन्न पहलुओं के बारे
में रुचि पैदा करने तथा छात्राओं को शोध के क्षेत्र के लिए प्रोत्साहित करने में ऐसे आयोजन कारगर साबित होते
हैं. इसके साथ ही उन्होंने फिज़िक्स विभाग द्वारा इस वर्कशॉप के सफल आयोजन के लिए किए गए प्रयासों की
प्रशंसा की.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।