भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर में रंगों का त्योहार होली इको फ्रेंडली तरीके के साथ विद्यालय प्रांगण में मनाया गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी तथा समूह फैकेल्टी मेंबर्स ने रंग-बिरंगे फूलों के साथ यह त्यौहार मना कर अपनी खुशियों को एक-दूसरे के साथ सांझा किया. इस अवसर पर सभी को मिठाइयां भी बांटी गई. छात्राओं ने खूबसूरत रंगों के साथ एक दूसरे को तिलक लगाकर होली के त्यौहार की मुबारकबाद सभी को दी. मैडम प्रिंसिपल ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देने के साथ-साथ सभी के जीवन में खुशी,उल्लास, तरक्की तथा आपसी प्यार के साथ लबरेज़ रहने की कामना की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहार जहां किसी भी व्यक्ति को उसकी संस्कृति तथा विरासत के साथ जोड़ने का काम करते हैं वही साथ ही आपसी प्रेम-प्यार का प्रतीक भी बनते हैं. इसके अलावा विद्यालय के संगीत विभाग की ओर से होली के त्योहार से संबंधित गीतों ने भी माहौल में त्योहार के रंग को और गहरा किया.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।