जालंधर: भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय,
आटोनॉमस और भारत के नंबर-1 कालेज
(इंडिया टूडे 2०19 की रैकिंग अनुसार),
जालंधर सदा साकारात्मक कार्यों द्वारा
समाज भलाई में अपना योगदान देता रहता है।
इस कड़ी के तहत विद्यालय के होम साईंस विभाग
द्वारा कोरोना वायरस के इस मौजूदा संकट
काल में लोगों की तंदरुस्ती और उनकी रोग
प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने के लिए विभिन्न
व्यंजनों और पकवानों की विधियां सांझां
करने का प्रयास शुरु किया गया है। इसके
साथ ही इस विभाग द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया
मंचों द्वारा आनलाईन डाईट काऊंसलिंग
भी जरुरतमंदों को प्रदान की जा रही है।
इसके इलावा विभाग के अध्यापकों द्वारा
किराना खरीदने और संभाल से संबंधित लेख भी
तैयार किए जा रहे हैं। सेहतमंद ड्रिंक्स,
नाशता आदि की विधियों को फेसबुक पर
सांझा किया जा रहा है ताकि लोक इस
लाकडाऊन के समय में अधिक से अधिक फायदा ले
सकें। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी
ने इस मौके पर बात करते हुए कहा कि मौजूदा
स्थिति में हर कोई चिंता और तनाव का सामना
कर रहा है। इस मौके पर होम साईस

विभाग

द्वारा इस काम की शुरुआत करना समय की
•ारुरत थी ताकि लोगों को सेहतमंद रहने के लिए
अच्छी और संतुलित खुराक का महत्व बताते हुए
उनको तंदरुस्ती के साथ कोरोना के विरुद्ध
लडऩे के लिए तैयार किया जा सके। विद्यालय
द्वारा प्रदान की जा रही यह मुफ्त काऊंसलिंग
उन सबके लिए भरपूर फायदेमंद साबित हो
रही है जो यह तंदरु स्त जीवन शैली अनुसार
जीवन व्यतीत कर रहे है। इसके साथ ही
उन्होंने होम साईंस विभाग के अध्यापकों
श्रीमति नीती कपूर, मैडम तरनदीप कौर, मैडम
रीना ढींगरा और मैडम गीतिका सेठी
द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।
प्राचार्या

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।