जालंधर :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2020 तथा आउटलुक
मैगजीन के सर्वेक्षण में टॉप नेशनल एवं स्टेट रैंकिंग प्राप्त, महिला सशक्तिकरण की सीट, कन्या
महाविद्यालय, जालंधर द्वारा हाथरस में हुई सामूहिक बलात्कार एवं पीड़िता की मौत की घिनौनी घटना की
सख्त शब्दों में निंदा की गई। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी के साथ-साथ सभी स्टाफ सदस्यों
एवं छात्राओं द्वारा इस घटना के विरोध में काले वस्त्र धारण कर और मोमबत्तियां जलाकर रोष प्रकट करते हुए
देश में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त से सख्त कानूनों को लागू करने की अपील की गई। हाथरस की
घटना के संबंध में अपने दुख को प्रकट करते हुए मैडम प्रिंसिपल ने कहा कि देश में कानून तथा उसको लागू
करना इतना सख्त होना चाहिए कि ऐसी घिनौनी सोच रखने वाले व्यक्ति की आत्मा भी सजा के बारे में सोच कर
कांप उठे। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए यह जरूरी है कि जितना भी हो सके हम अपनी बेटियों तथा बहनों की
सुरक्षा के लिए अपनी आवाज उठाएं। यह ही शायद हमारी उस लड़की के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी अगर हम
अपनी भावनाओं एवं ऊर्जा को एक कार्यशील प्रवाह के योग्य बना सकें। इसके साथ ही उन्होंने सियासतदानों एवं
लोगों को अपनी संकुचित विचारधारा को छोड़ते हुए इकट्ठे मिलकर ऐसे यतन करने की अपील की जिसके साथ
भारत को औरतों के लिए बेहतर एवं सुरक्षित स्थान बनाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि औरतों की
अच्छी शिक्षा एवं सामाजिक सम्मान को यकीनन बनाने के लिए कार्यशील कन्या महाविद्यालय इस घटना की
सख्त शब्दों में निंदा करने के साथ-साथ जल्द से जल्द इंसाफ की मांग करता है। उल्लेखनीय है कि केएमवी की
स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों ने इस घटना के विरोध में पोस्टरज़ बनाकर तथा स्लोगन लिखकर अपनी
भावनाओं को व्यक्त करने के साथ-साथ अन्य छात्राओं को भी इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान देने के
लिए प्रेरित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।