जालंधर : भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर हमेशा ही शिक्षा के
क्षेत्र में नवीनतम प्रयास करने के लिए
अग्रसर रहा है। इसी कड़ी में कालेज
में कई अंतराष्ट्रीय प्रोग्रामों की
शुरुआत की गई है। इसके बारे में
कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी
ने बताया कि के.एम.वी. इस रिजन का पहला
कालेज है जहां स्टूडैंट एक्सचेंज
प्रोग्राम की शुरुआत की गई है जिसमें
के.एम.वी. में ग्रैजुएशन कर रही
छात्राएं कालेज में एक साल पढ़ाई
करने के बाद अपनी ग्रैजुएशन के अगले
स्तर की पढ़ाई लैसले यूनिवर्सिटी,
अमेरिका में कर सकती है। उन्होंने
कहा कि के.एम.वी. अंतरराष्ट्रीय
शैक्षणिक मानदंडों को बढ़ावा देने
के लिए यू.एस.ए., यूरोप और कई
कैनेडियन यूनिवर्सिटी एवं कालेजिस के
साथ अकैडमिक सहयोग को बढ़ावा दे
रहा है ताकि के.एम.वी. में पढ़ रही
छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय
शैक्षणिक प्लेटफार्म प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि के.एम.वी. की चैथम
यूनिवर्सिटी यू.एस.ए. के साथ-साथ लैसले
यूनिवर्र्सिटी यू.एस.ए. के साथ शैक्षणिक
साझेदारी होने के कारण कई वर्षों
से के.एम.वी. में पढ़ रही छात्राएं इन
दोनों यूनिवसिर्टियों में पढऩे का अवसर
प्राप्त कर रही है। स्टूडैंट एक्सचेंज
प्रोग्राम के अंतर्गत के.एम.वी. की छात्राएं
हर साल चैथम यूनिवर्सिटी और लैसले
यूनिवर्सिटी, यू.एस.ए. में विज़िट करती है
और वहां कई सर्टिफिकेट कोर्सिस में
शिरकत भी करती है। इसके साथ-साथ
बॉस्टन यूनिवर्सिटी, यू.एस.ए. की
फैकल्टी समय-समय पर के.एम.वी. के
विद्यार्थियों के साथ विचारों का आदान
प्रदान भी करती रहती है। उन्होंने
बताया कि बॉस्टन यूनिवर्सिटी के डीन
स्टूडैंट वैल्फेयर प्रो. जान
बैटागैलीनो की के.एम.वी. में नियमित
विज़िट से कालेज को कई शैक्षणिक
अवसर प्राप्त हुए है। इसी के तहत के.एम.वी.
का डिपार्टमैंट आफ स्टूडैंट
वैलफेयर बॉस्टन यूनिवर्सिटी के
डिपार्टमैंट आफ स्टूडैंट
वैल्फेयर की तर्ज पर कार्य कर रहा
है। कालेज प्राचार्या ने बताया कि
पिछली गर्मियों में इयोवोस लारैंड
यूनिवर्सिटी हंगरी में विज़िट के
दौरान के.एम.वी. ने इस यूनिवर्सिटी के साथ
एम.ओ.यू. साईन किया है। इस
पार्टनरशिप के तहत के.एम.वी. में एम.ए.
कर रही छात्राएं एक समैस्टर इयोवोस
लारैंड यूनिवर्सिटी में कर सकेंगी।
अभी हाल में ही फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम
के तहत इयोवोस लारैंड यूनिवर्सिटी के
इंस्टीचियूट आफ साईकोलॉजी के डा.
राबर्ट अरबन ने एक महीने के लिए
रिसोर्स पर्सन के तौर पर के.एम.वी. में
पढ़ाया। इसके अलावा के.एम.वी. का कालेज
आफ रॉकीज़, क्रैनब्रुक कैंपस, कैनेडा
के साथ भी एम.ओ.यू. साईन किया है।
के.एम.वी. की छात्राएं अंतरराष्ट्रीय
प्रोग्राम के तहत कई अंतरराष्ट्रीय स्तर
की यूनिवर्सिटी हार्वड यूनिवर्सिटी में
समर इंटरनशिप प्रोग्राम में शामिल
होती रहती है और यू.एस.ए. की कई जानी
मानी यूनिवर्सिटीज़ में दाखिला भी ले
चुकी है।