जालंधर : युवा महिलाओं को नौकरी लेने के लिए
नहीं बल्कि नौकरी उपलब्ध करवाने के लिए
सशक्त करने की ओर महत्वपूर्ण कदम
भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर ने महत्वपूर्ण प्रयत्न
करते हुए के.एम.वी. एंटरप्रीनियोरियल
डिवैल्पमैंट सैंटर (के.एम.वी. ई.डी.सी.) की
स्थापना की है। सफल उद्यमी तैयार करने
और उनको अपनी काबलीयत को अच्छे ढंग से
प्रदर्शित करने के लिए उचित मंच प्रदान करने
की सोच से शुरु किए गए इस सैंटर से संबंधित
जानकारी प्रदान करते हुए विद्यालय
प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया
कि इस सैंटर की स्थापना छात्राओं को
उनकी रुचि के अनुसार ज्ञान प्रदान करने
तथा उनको उत्साहित कर उनका उचित
मार्गदर्शन करने के लिए की गई है। इस
सैंटर का उद्देश्य छात्राओं को भारत
सरकार के उचित उद्यमी तैयार करने से
संबंधित किए जा रहे विभिन्न प्रयत्नों जैसे-
स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया के
अनुसार उद्यमी हुनर प्रदान करना है। इस
सैंटर का मकसद मौजूदा व भूतपूर्व विद्यार्थियों
तथा फैकल्टी को उनकी कारोबार से संबंधित
सोच को हकीकत में बदलने और उद्यमी संस्कृति से
वाकिफ करवाने के साथ-साथ उनमें तकनीक,
ज्ञान व नवीनतम प्रयत्नों का प्रसार करना
है। युवा महिलाओं को इस सैंटर के अंतगर्त
नौकरी प्राप्त करने के स्थान पर उन्हें
नौकरीयां प्रदान करने के योगय बनाया
जाता है। प्रसिद्ध उद्यमी, सरकारी अफसर,
वकील आदि समय दर समय छात्राओं को
जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ उत्साहित
करने के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। इसके
इलावा वित्तीय, तकनीकी व कानूनी पक्षों से
विद्यार्थियों को अपनी •ारूरतों की समझ प्रदान
करने में भी सैंटर द्वारा मदद की जाती
है। इस सैंटर द्वारा छात्राओं के लिए
सैमीनार तथा वर्कशाप के साथ-साथ
इंडस्टरीयल विजीट्स का भी आयोजन किया
जाएगा। प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने
कॉमर्स विभाग द्वारा किए गए इस महत्वपूर्ण
प्रयत्न की प्रशंसा की।