भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर में दफ्तर ज़िला शिक्षा (से.सि.) के द्वारा दो दिवसीय ज़िला स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ किया गया. इस उत्सव के उद्घाटन सत्र में श्री गुरशरण सिंह, डी.ई.ओ., जालंधर मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुए तथा विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विशेष मेहमान के रूप में शिरकत की. इसके अलावा नोडल अफसर श्रीमती मनिंदर कौर, प्रिंसिपल, जूनियर मॉडल स्कूल भी इस आयोजन के दौरान उपस्थित रहे. प्रिंसिपल प्रोफेसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों से संबोधित होते हुए कहा कि कला मानवीय जीवन का सारांश है. प्रत्येक व्यक्ति के अंदर छुपी हुई रचनात्मका एवं कला का शानदार प्रदर्शन करने के लिए ऐसे मंच बेहद कारगर साबित होते हैं. मुख्य मेहमान श्री गुरशरण सिंह ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कन्या महा विद्यालय के द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखरने एवं संवारने के लिए किए जाते प्रयत्नों की भरपूर प्रशंसा की और साथ ही इस उत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को खूब प्रोत्साहित भी किया. आयोजन का पहला दिन शास्त्रीय संगीत गायन एवं लोक गीतों से भरपूर रहा. 80 से भी अधिक प्रतिभागियों ने इस गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर विभिन्न गायन शैलियों एवं अपनी और सुरमई आवाज़ के साथ सभी श्रोताओं का दिल जीता. शास्त्रीय संगीत गायन प्रतियोगिता में से लड़कों की श्रेणी में से हर्षदीप सिंह पहला, अनुभव दूसरे तथा करण सिंह तीसरे स्थान पर रहा. इसके साथ ही लड़कियों की श्रेणी में से महक बेंस ने पहला स्थान प्राप्त किया. हर्षप्रीत कौर दूसरे तथा रीतिका तीसरे स्थान पर रही. परंपरागत लोक गीत प्रतियोगिता में से लड़कियों की श्रेणी में से हर्षप्रीत कौर पहले, रितिका दूसरे तथा अमन कौर और तीसरे स्थान पर रही. इसके साथ ही लड़कों की श्रेणी में से यह प्रतियोगिता अंकुश ने प्रथम रहकर जीती जबकि साहिल और एमानंद ने दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया. गणमान्य अतिथियों के द्वारा सभी में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मैडम प्रिंसिपल ने इस सफल आयोजन के लिए डा. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. गुरजोत डीन, ई.सी.ए. तथा समूह आयोजित मंडल के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।