जालंधर: भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय,
आटोनॉमस और भारत के नंबर-1
कालेज (इंडिया टूडे 2०19 की रैकिंग
अनुसार) जालंधर में वार्षिक एथलैटिक
मीट ट्रेलब्लेजर 2०2० का सफल आयोजन
किया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी
खिलाड़ी छात्राओं के साथ-साथ नान-
प्लेयर्स तथा समूह स्टाफ सदस्यों के पूरे
जोश एवं उत्साह से भरे हुए इस प्रोग्राम
में विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा
द्विवेदी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
हवा में तिरंगे गुब्बारे उड़ाने के
साथ इस आयोजन की शुरुआत के साथ ही
के.एम.वी. के विभिन्न स्पोर्टस टीमों जैसे
हैंडबाल, साफ्टबाल, बेसबाल, वालीबाल,
खो.खो, लान टैनिस, एथलैटिक्स, ताईक्वांडो
आदि की राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय एवं
अंतराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी छात्राओं
ने मार्च पास की। खेल मशाल को जलाने के

साथ-साथ सभी खिलाड़ी छात्राओं ने सच्ची खेल
भावना के साथ इस आयोजन में भाग लेने की
शपथ ली। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा
शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन
में कहा कि मनुष्य के सांस्कृतिक विकास के
साथ-साथ विभिन्न प्रकार के खेल हमेशां से
ही उसके जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग
रहे हैं। अच्छी खेल भावना के साथ-साथ
सेहतयाब शरीर एवं कुशल मन के बिना
समाजिक विकास की कल्पना करना भी असंभव
है। इसके साथ ही उन्होंने सभी को बढ़-
चढ़ कर इस आयोजन में भाग लेने के लिए
उत्साहित किया। इस अवसर पर प्लेयर्स तथा
नान प्लेयर्स श्रेणियों के लिए विभिन्न खेलों
जैसे 1०० मीटर, 2०० मीटर, 4०० मीटर तथा
8०० मीटर दौड़, आब्स्टैकल रेस, लांग
जंप, सैक रेस, नीडल एंड थ्रैड रेस, बैक
रेस, शाटपुट, थ्री लैग रेस, क्वाईन
रेस, स्पून एंड पटैटो रेस आदि का
आयोजन किया गया। इसके इलावा अध्यापकों
के लिए आयोजित हुए रस्सा कस्सी,
बास्केटबाल तथा म्यूजिकल  चेयर के
मुकाबले विशेष आर्कषण का केन्द्र
रहे। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में 1००
मीटर दौड़, नान प्लेयर्स श्रेणी में
नेहा, मनप्रीत तथा अंकिता ने पहला, दूसरा
और तीसरा स्थान हासिल किया। 1०० मीटर
प्लेयर्स श्रेणी की दौड़ में राजप्रीत

कौर पहले, सुखवंत कौर दूसरे तथा
रेणु तीसरे स्थान पर रही।
आब्स्टैकल रेस में कनिका ने पहला,
रिमीशा ने दूसरा और कमलप्रीत ने
तीसरा स्थान हासिल किया। 2०० मीटर
प्लेयर्स श्रेणी में सुखवंत, राधा तथा
राजप्रीत ने पहला, दूसरा और तीसरा
स्थान हासिल किया। इसके साथ ही लांग जंप,
नान प्लेयर्स श्रेणी में राजप्रीत पहले,
रमनप्रीत दूसरे एवं गीता तीसरे स्थान पर
रही। स्पून एंड पटैटो रेस में मनप्रीत
ने पहला, सिमरन ने दूसरा और निशा
ने तीसरा स्थान हासिल किया। 4०० मीटर
प्लेयर्स श्रेणी दौड़ में राधा पहले,
सुखवंत दूसरे एवं रेणु तीसरे स्थान पर
रही। इसके साथ ही नान-प्लेयर्स श्रेणी
में से मनप्रीत ने पहला, मंजू ने दूसरा
और नेहा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
शाटपुट प्लेयर्स श्रेणी में रेणु
पहले, सुदीक्षा दूसरे और आलीशा
तीसरे स्थान पर रही। नान-प्लेयर्स
श्रेणी में से बैस्ट एथलीट का सम्मान
मनप्रीत कौर को प्राप्त हुआ जबकि प्लेयर्स
श्रेणी में यह सम्मान राजप्रीत कौर को
प्रदान किया गया। इस अवसर पर इटोवोस
लारैंड यूनिवर्सिटी, हंगरी से आए हुए
अध्यापक मैडम कैथलीन तथा उनकी दो
छात्राएं भी उपस्थित रही। प्राचार्या जी

ने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए
फिजिकल  एजुकेशन विभाग से डा.
दविंदर सिंह तथा मैडम रमनजोत कौर के
साथ-साथ समूह आयोजक मंडल को
मुबारकबाद दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।