के.एम.वी. पूरे उत्तर भारत का इस महत्वपूर्ण विषय पर वर्कशॉप आयोजित करने वाला बना पहला कॉलेज
भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर अपने प्राध्यापकों एवं छात्राओं के
सर्वपक्षीय विकास के लिए सदा प्रयासरत रहता है. इस ही संख्या में विद्यालय में पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट
सिस्टम जो सेंट्रल प्लान स्कीम मॉनिटरिंग सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है पर एक दिवसीय वर्कशॉप का
आयोजन करवाया गया. वित्त मंत्रालय, भारत सरकार से सीनियर अकाउंट अफसर  एस. फ्रांसिस ने इस
प्रोग्राम में बतौर स्रोत वक्ता शिरकत की. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने मुख्य मेहमान का
स्वागत करते हुए बताया कि कन्या महाविद्यालय नई प्रयत्नों एवं प्रोजेक्टस पर काम करने में सदा एक अग्रणी
संस्था है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार की विभिन्न ग्रांटस की उपयोगिकता एवं आबंटन में पी. एफ. एम. एस.
के महत्व को भी बयान किया. वर्कशॉप के दौरान  फ्रांसिस ने संबोधित होते हुए पी. एफ. एम. एस. को विस्तार
सहित परिभाषित करने के साथ-साथ कन्या महाविद्यालय द्वारा समूचे उत्तर भारत में अग्रणी तौर पर इस
विषय से संबंधित प्रोग्राम आयोजित करने पर मुबारकबाद दी और साथ ही पी.एफ. एम. एस. के लिए कन्या महा
विद्यालय की आने वाले समय में एक नोडल सेंटर बनने की कल्पना भी की. पी.एफ.एम. एस. के लिए टेस्टिंग,
डिवेलपमेंट, नीड्स, एसेसमेंट एवं कैपेसिटी बिल्डिंग एंड ट्रेनिंग में पूर्ण तौर पर क्रियाशील  फ्रांसिस ने
पी.एफ.एम.एस. पोर्टल पर स्कीमों के वर्गीकरण, पी. एफ.एम .एस. पर आधारित फंड प्रवाह, जि.ओ.आई स्कीम
के लिए विभिन्न बैंकों, गैर सरकारी संस्थाओं, स्टैंडअलोन सरकारी सिस्टम एवं सरकारी खजाने के साथ
पी.एफ.एम.एस के संबंध को बयान किया और साथ ही बताया कि पी.एफ.एम. एस. लगभग 500 राष्ट्रीयकृत
बैंकों, बड़े प्राइवेट सेक्टर की बैंकों, सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, सहकारी बैंकों एवं इंडिया पोस्ट के साथ संबंधित है.
इसके अलावा उन्होंने फ्लो चार्ट की सहायता से पी.एफ.एम.एस.-सी. बी. एस. इंटरफेस, रोजाना ट्रांजैक्शंस एवं
अकाउंट वैलिडेशन रिस्पांस आदि को प्रभावशाली ढंग से समझाया. उन्होंने लगेसी एंट्रीजज़ एवं विधियों जैसे
आर. ई.ए. टी., टी. एस. ए., एस.एन. ए. जैसी लाइव ट्रांजैक्शन एवं पासट पेमेंट के ज़रिए के संबंध में चर्चा करने
के इलावा ई.ए.टी. एवं विभिन्न फंड मैनेजमेंट मॉड्यूल के लिए तैयार एक्सपेंडिचर के बारे में जानकारी प्रदान की.
वर्कशॉप के अंत में उन्होंने डॉ. गोपी शर्मा के साथ-साथ विभिन्न प्राध्यापकों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब
भी बेहद सरल ढंग से दिए. मैडम प्रिंसिपल ने महत्वपूर्ण जानकारी के लिए  फ्रांसिस के प्रति आभार व्यक्त
करते हुए इस सफल आयोजन के लिए डॉ. सबीना बत्रा एवं समूह आयोजक मंडल को मुबारकबाद दी.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।