जालंधर {भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट
ऑफ केमिस्ट्री तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ ज़ुलॉजी के द्वारा इंस्टिट्यूशन इन्नोवेशन काउंसिल
के साथ मिलकर भारत सरकार के युक्ति प्रोग्राम के अंतर्गत पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन
करवाया गया. स्टार्टअप एंड लिंकेज विद इनोवेशन एंबेसडरस फॉर मेंटरशिप सपोर्ट विषय के अंतर्गत
आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 100 से भी अधिक छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. छात्राओं को
इनोवेशन के विकास की प्रक्रिया एवं स्टार्टअप के साथ-साथ अपने विचारों को सफल प्रोग्राम में बदलने
के बारे में समझाने एवं सफल प्रदर्शन के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करने के मकसद के साथ आयोजित
इस प्रतियोगिता में युवा छात्राओं को उनके विचारों को अच्छे स्टार्टअप में तब्दील करने के लिए समर्थन
एवं प्रोत्साहन प्रदान करने को विशेष रूप से केंद्र में रखा गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा
द्विवेदी ने इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए बेहद प्रभावशाली पोस्टर्स की सराहना
करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थी बेहद सरल रूप से इनोवेशन से संबंधित ज्ञान एवं
जानकारी को प्राप्त करते हुए अपने कार्य के दौरान पैदा होने वाली किसी भी समस्या के निदान के लिए
प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को भी विकसित करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए
इनोवेशन एंबेसडरस डॉ. नरेंद्रजीत कौर तथा डॉ. मनदीप कौर के साथ-साथ केमिस्ट्री एवं ज़ुलॉजी
विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।