के.एम.वी. में मनाया गया विश्व पर्यावरण

दिवस

भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर के एनवायरमैंटल
साईसि•ा विभाग की ओर से विश्व
पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर
पर बैस्ट आऊट आफ वेस्ट, पोस्टर
मेकिंग तथा रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं का
आयोजन किया गया जिनमें के.एम.वी.
कालिजिएट स्कूल की लगभग 2०० छात्राओं
ने पूरे जोश तथा उत्साह से भाग लिया।
इस आयोजन का उदेश्शय छात्राओं को
पर्यावरण से संबंधित तीन तथ्यों
रिडियू•ा, रीयू•ा तथा रीसाईकल के
महत्व से अवगत करवाना था। विश्व
पर्यावरण दिवस के इस बार के विषय
बीट प्लास्टिक पोलीयूशन को
छात्राओं ने बाखूबी दर्शाते हुए
उपयोग में न आने वाली प्लास्टिक तथा
काग•ा से विभिन्न वस्तुएं बना कर प्रर्दशित
की। कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा
द्विवेदी ने छात्राओं के इस आयोजन की
भरपूर सराहना करते हुए श्रीमति
साधना टंडन, डीन, लाईफ साइंसि•ा के
साथ-साथ सुश्री सुफालिका तथा सुश्री सोनम
को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस
अवसर पर डा. मधुमीत, डीन स्टूडैंट

वैल्फेयर और श्रीमति वीणा दीपक
मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।