के.एम.वी. में विभिन्न कोर्सिस में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का भारी रश
भारत की विरासत संस्था कन्या
महाविद्यालय, आटोनामस कालेज, जालंधर
दाखिले के दिनों में विद्यार्थियों की गवाही
दे रहा है। हरेक विद्यार्थी के.एम.वी.
द्वारा प्रदान किए जा रहे विभिन्न
अंडरग्रैजुएट तथा पोस्ट ग्रैजुएट
डिग्री कोर्सिस के साथ-साथ यू.जी. तथा पी.जी.
स्तर के डिप्लोमा कोर्सिस में अपनी रुचि
अनुसार दाखिला लेने के लिए उत्साहित
है। वर्णनीय है कि के.एम.वी. ने पंजाब
का पहला महिला आटोनामस कालेज
होने के नाते जहां 21 वीं शताब्दी की
ज़रुरतों के अनुसार चल रहे कोर्सिस
का सिलेबस अपग्रेड किया है वहीं 24 नए
कोर्सिस की शुरुआत भी आने वाले सैशन
से करने जा रहा है। इस सबंध में
जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्या
प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि
के.एम.वी. में हरेक विभाग अत्याधुनिक
सहूलतों के साथ लैस होते हुए विद्यार्थियों
को विषय की गंभीर जानकारी प्रदान
करने में पूरी तरह सक्षम है। नए
शुरु होने वाले कोर्सिस में बी.काम
आर्नस (तीन वर्षीय डिग्री कोर्स), बी.ए. आर्नस
इन इंगलिश (तीन वर्षीय डिग्री कोर्स),
बी.एस.सी. आर्नस फिजिक्स, बी.एस.सी. आर्नस मैथ,
बी.एस.सी. एग्रीकल्चर (चार वर्षीय डिग्री
कोर्स), एम.एस.सी. कैमिस्ट्री, एम.एस.सी.
जुआलोजी, एम.ए. डांस, एम.ए. साईकोलोजी,
एम.ए. कास्मेटोलोजी तथा एम.ए. जे.एम.सी. के
साथ-साथ 12वीं के बाद अर्ली चाईल्डहुड
केयर एंड एजुकेशन (नैनी कोर्स) विषय
में एक वर्षीय डिप्लोमा के साथ-साथ और
डिप्लोमा में भी विद्यार्थी अपनी रुचि के
अनुसार दाखिला ले रहे हैं। बी.वाक.
और एम.वाक. जैसे स्किल डिवैल्पमैंट
प्रोग्रामों को भी विद्यार्थियों द्वारा
प्राथमिकता दी जा रही है। डिजिटल
मार्किटिंग तथा टैक्सटलाईल डिज़ाईन
के पी.जी. डिप्लोमा का नाम शुमार
है। इन सभी कोर्सिस व प्रोग्रामों के साथ
विद्यार्थियों के बौधिक विकास के लिए वैल्यु
एडिड प्रोग्राम भी शुरु किए जाएंगे।
इसके साथ ही विद्यालय द्वारा होनहार
तथा आर्थिक तौर से कम•ाोर विद्यार्थियों के
लिए 1 करोड़ रुपए तक की स्कालरशिप भी
प्रदान की गई है। दाखिले के समय
हरेक विद्यार्थी के लिए करियर
काऊंसलिंग अनिवार्य की गई है ताकि
विद्यार्थी की रुचि को पहचानते हुए उसे
संबंधित कोर्स की विस्तार सहित जानकारी
प्रदान की जा सके। इसके अलावा विद्यालय
में इंस्टीचियूट आफ आईलिट्स के
साथ-साथ फौरन अध्यापकों द्वारा
विदेशी भाषाओं का ज्ञान भी विद्यार्थियों
को प्रदान किया जाता है। प्राचार्या जी
ने आगे बात करते हुए बताया कि आज की
युवा पीढ़ी अपनी जिंदगी में कुछ सार्थक
कर गु•ारने के लिए सक्षम है तथा नवीनतमम
प्रोग्रामों में उसकी दिलचस्पी है जिसके
साथ में विश्व स्तरीय ज्ञान हासिल होता
है। कन्या महाविद्यालय विद्यार्थियों को
उनके ज्ञान के दायरे को विशाल
करने के साथ-साथ अपने मकसद की पूर्ती के
लिए बेशुमार अवसर प्रदान करता है।