के.एम.वी. में सोशल आउटरीच प्रोग्राम आयोजित
हमेशा से ही समाज के ज़रुरत मंद लोगों की
मदद के लिए अग्रसर रहा है
भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर हमेशा से ही समाज के
ज़रुरतमंद लोगों की मदद के लिए अग्रसर रहा
है। इस उदेश्शय की पूर्ती के लिए कालेज में
कई समाजिक कदम उठाए जाते है। इसी कड़ी
में डिपार्टमैंट आफ हिस्ट्री के
विद्यार्थियों द्वारा कालेज द्वारा अपनाए गए
चैरिटेबल स्कूल के नन्हें नन्हें बच्चों के
चेहरों पर मुस्कुराहट लाने के लिए
विभिन्न तरह के खिलौने दान किए गए। कालेज
द्वारा इस प्रकार की विभिन्न गतिविधियां
पिछले 1० सालों से की जा रही है। कालेज
प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने
डिपार्टमैंट आफ हिस्ट्री द्वारा लिए गए इस
सराहनीय कदम की प्रशंसा की और कहा कि
हमें विद्यार्थियों को हमेशा ही समाज के
ज़रुरतमंद लोगों की मदद करने के लिए
प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। उन्होंने
विद्यार्थियों को इस सराहनीय प्रयास को करने
की प्रेरणा देने के लिए डा. गुरजोत कौर
और डा. मोनिका शर्मा की भी सराहना
की।