के.एम.वी. में 1० दिवसीय समर कैंप आयोजित
विद्यार्थी इस कैंप में विभिन्न प्रोग्रामों से स्किल को बढ़ाएंगे
भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर में 3 जून से 13 जून 2०19 तक
1० दिवसीय समर कैंप आयोजित किया जा
रहा है। इस समर कैंप के लिए
विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिल
रहा है। इस कैंप में विद्यार्थी अपने स्किल
को व्यवहारिक तरीके से बढ़ाकर
नया अनुभव प्राप्त करेंगे। इस कैंप में
स्पोकन इंगलिश, आई.टी. स्किलस, ब्यूटी
केयर, डांस और आर्टस की स्किल दी
जाएगी। इन क्लासिस में जालंधर के आसपास
के कई विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन
करवाई है। इस कैंप में विद्यार्थियों को
विभिन्न ट्रेनिंगस जैसे रोल प्ले मैथड के
द्वारा कम्यूनिकेशन स्किल में सुधार
करना, पिक्चर कंपोज़िशन और
सिचुएशनल टीचिंग आदि के बारे में
व्यवहारिक तरीके से विभिन्न मॉडियूल
सिखाए जाएंगे। स्पोकन इंगलिश की क्लासिस
ज्वाईन करने के बाद विद्यार्थी
सफलतापूर्वक इंगलिश कम्यूनिकेशन में
महारत हासिल कर सकेंगे। इस कैंप में
आई.टी. स्किल क्लासिस में विद्यार्थियों को
विभिन्न नवीनतम तरीकों से बेसिकस आफ
कंप्यूटर और इंटरनैट की विभिन्न
टैक्नीकस सिखाई जाएंगी। इसके साथ-साथ
ब्यूटी एंड वैलनैस क्लासिस में ब्यूटी
केयर से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए
जाएंगे। इस समर कैंप में विद्यार्थियों को
विविध क्षेत्रों जैसे ब्यूटी केयर, डांस,
आर्ट एंड काफ्ट एवं आई.टी. स्किल के
बारे में जानकारी मिली। कालेज
प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस
समर कैंप का उदघाटन किया और
फैकल्टी और विद्यार्थियों को गर्मियों की
छुट्टियों का सही प्रयोग करने के
लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि
इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों के
स्किल को तो बढ़ाती ही है इसके साथ-साथ
क्लास रुम की स्टडी के अलावा अन्य ज्ञान
बढ़ाने का अवसर भी उपलब्ध करवाती
है। उन्होंने इस समर कैंप के आयोजन
के लिए श्रीमति परमिंदर और उनकी
टीम के प्रयासों की भी सराहना की।