4 अप्रैल, 2022

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल(को-एड) हमेशा विद्यार्थियों के स्तर को उच्च मुकाम तक पहुँचाने के लिए प्रयासरत रहा है | यहाँ के अध्यापकगण हमेशा विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास में सहायक रहे हैं | इसी उद्देश्य को सिद्ध करते हुए कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल(को-एड) के प्रांगण में 4 अप्रैल, 2022 को नए सत्र के शुभारंभ में सर्व-धर्म-कर्म का सन्देश देते हुए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसका प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को ‘अनेकता में एकता’ के सिद्धान्त से अवगत कराना था | चाहे धर्म अनेक हैं, उसके स्वरूप विविध है परन्तु परमात्मा एक ही है और वह एक ही शक्ति है | परमात्मा के प्रत्येक रूप की पूर्ण श्रद्धा व भक्ति भाव से आराधना करनी चाहिए |

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल(को-एड) में 4 अप्रैल, 2022 को नए सत्र की शुभारंभ में प्रार्थना सभा का आरंभ मूल मंत्र के साथ किया गया | विद्यार्थियों की ओर से स्कूल प्रार्थना का गायन किया गया और सुविचार के साथ-साथ मुख्य समाचार भी पेश किए गए | इसके उपरांत विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न धर्मों से सम्बंधित पोशाक पहन कर परमात्मा के प्रति भक्ति भाव को प्रदर्शित किया | स्कूल में नए सत्र का आरंभ बहुत ही उत्साह और सकारात्मक दृष्टिकोण द्वारा किया गया | इस प्रार्थना सभा में स्कूल के अध्यापकगण ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता दी | स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा विद्यार्थियों को विद्या के क्षेत्र में पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ने और ज़िन्दगी में उच्च मुकाम प्राप्त करने की प्रेरणा दी गई |

इस अवसर पर चेयरमैन  नितिन कोहली, वाइस चेयरमैन दीपक भाटिया, प्रैजीडेंट  पूजा भाटिया, वाइस प्रैजीडेंट पार्थ भाटिया, स्कूल डायरेक्टर व प्रिंसिपल डॉ०  रविंद्र माहल जी ने सभी को नए सत्र की की शुभकामनाएँ दी और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ ज़िन्दगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी |

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।