29 अप्रैल ,2022

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड) हमेशा ही सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाने और दूसरों को भी इसकी प्रेरणा देते हुए उन्नति के पथ पर अग्रसर रहा है | यह भी एक कटु सत्य है कि मंज़िल पर पहुँचने से पहले का रास्ता थकाने और हिम्मत तोड़ने वाला होता है| ऐसे में कोई भी हारकर बैठ सकता है, लेकिन जो अपने जज़्बे को बनाए रखते है, वे बाद में किस्मत के धनी कहलाते हैं, इसी दृष्टिकोण का अनुसरण करते हुए कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड) द्वारा ‘जज़्बा’ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य भलाई को सशक्त बनाना था | इसमें स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को खुले मंच के माध्यम से अपनी कला और रुचि को पेश करने का आमन्त्रण देने के साथ-साथ उन के अभिभावकों को भी प्रतिभा प्रदर्शन का बहुमूल्य अवसर प्रदान किया गया |

दो दिवसीय कार्यक्रम(29-30अप्रैल) का आयोजन विविध कक्षाओं के स्तरानुसार किया गया | विद्यार्थियों ने सर्वपक्षीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसने सभी के मन को मुग्ध कर दिया | इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में  सोनी और स्कूल के ही एक विद्यार्थी गुनजोत के परिवार ने शिरकत की | मुख्यातिथि का स्वागत गुलदस्ता प्रदान करके किया गया | मुख्यातिथि द्वारा दीपक प्रज्ज्वलित करने के उपरान्त गणेश स्तुति के साथ इस कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ |

सोनी जी द्वारा ध्यान सत्र सम्पन्न करवाया गया और इसको अपनाकर शारीरिक और मानसिक स्तर पर तंदरुस्त रहने का सन्देश दिया | सम्पूर्ण मैडिटेशन टीम के सदस्यों के प्रति सम्मान को दर्शाते आभार चिन्ह भी प्रदान किया गया| कैंब्रिज के अभिभावकों, विद्यार्थियों और अध्यापकों द्वारा प्रेरक गीत “हम होंगे कामयाब” की मधुर व उत्साहवर्धक सुर ने सब को मोहित कर दिया | कैंब्रिज के छात्रों के सम्मानजनक अभिभावकों पारुल हांडा और  बेनु ने सभी के साथ अपने विचारों को साँझा किया |

कक्षा के.जी के विद्यार्थियों द्वारा कविता (वी शैल ओवरकम), कहानी (पॉजिटिव माइंडसेट) और नृत्य की सुन्दर पेशकश की गई | प्रथम व द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों ने कविता गायन और कहानी वाचन किया | मूल मन्त्र के अर्थ के द्वारा उन्होंने इसकी जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया | फैंसी ड्रेस, देशभक्ति पर आधारित गीत पर नृत्य की पेशकश की गई |

कक्षा तीसरी और चौथी के छात्रों ने भंगड़ा, स्पीच, कविता, शास्त्रीय व अर्द्धशास्त्रीय नृत्य की पेशकश की | नन्हें-मुन्हें विद्यार्थियों ने कला अभिनय द्वारा सबका मन मोह लिया|

विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा तत्कालीन स्थितियों जैसे अंतर्राष्ट्रीय एकता, नैतिक मूल्य, भ्रूणहत्या, मानवता की भावना, आशावादी व सकारात्मक दृष्टिकोण पर परिचर्चा की गई |

कक्षा पाँचवीं और छठी के छात्रों ने गिटार के द्वारा गीत गायन, विविध विषयों पर स्पीच, संगीतमयी कार्यक्रम, हास्य रस(स्टैंड अप कॉमेडी), कविता वाचन, पाश्चात्य और पंजाबी नृत्य,गिद्धा और भंगड़ा की सुन्दर पेशकश की गई | बच्चों की अद्भुत प्रतिभा ने सभी के मन को मोह लिया |

स्कूल के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए यह कार्यक्रम अपनी कला और विचारों को प्रकट करने का एक खुला मंच था जिसका उन्होंने भरपूर लाभ उठाते हुए विविध विषयों पर विचारों की सुन्दर अभिव्यक्ति की |

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी के भीतर छिपी कलात्मक रुचियों को बाहर निकालना, उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि करना और नए समाज का सृजन करना भी है | इस प्रयास में में हम काफी हद तक कामयाब भी हुए है | कोरोना काल के दौरान जिन अभिभावकों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा उनको आर्थिक स्तर पर ऊपर उठाना ही स्कूल का मुख्य मंतव्य था | स्कूल की मैनेजमेंट ने आगे बढ़ कर उन्हें स्कूल में ही व्यापार सम्बन्धी स्टाल लगाने के लिए प्रेरित किया |

मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की और स्कूल की शिक्षा प्रणाली द्वारा विद्यार्थियों को अपने सपनों को साकार करने के लिए उत्साहित किया | स्कूल के द्वारा मुख्यातिथि त्रिशिका के अभिभावक का आभार दर्शाते हुए यादगारी चिन्ह भी प्रदान किया गया|

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में स्कूल गीत प्रस्तुत किया गया और राष्ट्रीय गान द्वारा कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाया गया |

इस अवसर पर चेयरमैन  नितिन कोहली, वाइस चेयरमैन  दीपक भाटिया, प्रैजीडेंट  पूजा भाटिया, वाइस प्रैजीडेंट  पार्थ भाटिया, स्कूल डायरेक्टर व प्रिंसिपल डॉ० रविंद्र माहल जी ने विद्यार्थियों के प्रयास और अभिभावकों के सहयोग की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि जज़्बा कार्यक्रम ने सभी को एक ही मंच पर इकट्ठे होकर आपसी संबंधों को सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान किया है | इस तरह यह दिन विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए एक अविस्मरणीय पल बन गया |

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।