चंडीगढ़ : नागरिकता संशोधन अधिनियम ( सी ए ए ) के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का बयान अराजकतापूर्ण व द्वेष फैलाने वाला है। दिल्ली में जारी दंगो को लेकर कॉग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी सहित, कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व अन्य कांग्रेसी नेताओं के बयान बेहद बौखलाहटपूर्ण है। भाजपा पंजाब के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि जिस पार्टी ने लम्बे समय तक देश की बाग़डोर संभाली हो, उनके नेताओ को ऐसी कुंठित राजनीति करने से बचना चाहिए। देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों तक की आहुति देने वाले सुरक्षाबलों के बलिदानियों के प्रति संवेदना प्रकट करने की बजाए नकारात्मक टिप्पणी करने वाले नेताओं को भी उपद्रवियों के सामान सजा मिलनी चाहिए। अश्वनी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दल अपना अस्तित्व बचाने के चक्कर मे तथ्यहीन व लोगो को उकसाने वाले बयान देकर हीरो बनने की कोशिश में देश की एकता, अखंडता व आपसी सदभाव को तोड़ने की नापाक कोशिश कर रहे है। अश्वनी शर्मा ने दिल्ली दंगो पर काबू पाने के लिए केंद्रीय सरकार द्वारा किए गए सुरक्षात्मक उपायों पर तसल्ली प्रकट करते हुए कहा कि किसी भी उपद्रवी को बख्शा नही जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के कई मंत्री व अधिकारी विभिन्न संगीन जुर्मों में लिप्त है, उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने की बजाए कैप्टन उन्हें क्लीन चिटे रेवडियों की तरह बांट रहे हैं। आम लोगों से मिलना तो दूर उनके मंत्रियों, विधायकों को भी कैप्टन से मिलने के लिए कई कई दिन इंतज़ार करना पड़ता है। प्रदेश में चोरी, डकैती, छिन्ना- झपटी, नशाखोरी पर काबू पाने के बजाए कैप्टन नित नए नए तथ्यहीन बयान दे कर लोगो का ध्यान बटाने का असफल प्रयास कर रहे है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।