
जालंधर, 6 सितंबर:
पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने आज चल रहे सोढल मेले के दौरान श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में माथा टेका।
इस अवसर पर संबोधन करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अटूट विश्वास और श्रद्धा के कारण हर साल लाखों श्रद्धालु मंदिर में नतमस्तक होने आते है। उन्होंने कहा कि बाबा सोढल जी अपने आशीर्वाद से लाखों श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी करते है।
मेले के विश्वव्यापी महत्व पर जोर देते हुए कैबिनेट मंत्री भगत ने कहा कि दुनिया भर से श्रद्धालु यहां बाबा जी का आशीर्वाद लेने आते है। उन्होंने आगे बताया कि पंजाब सरकार द्वारा मेले को उचित ढंग से संचालित करने के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। उन्होंने कहा कि जहां स्वास्थ्य टीमें तैनात की गई है, वहीं पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था, मोबाइल शौचालय और सुरक्षा आदि प्रबंधों को सुनिश्चित किया गया है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने सभी संगठनों का मेले को सफल बनाने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी के महत्वपूर्ण सहयोग से मेले के दौरान शांतिपूर्ण धार्मिक समागम संभव हो सका।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता नितिन कोहली, दिनेश ढल्ल और राजविंदर कौर थियाड़ा ने भी मंदिर में माथा टेका।
इस दौरान मंदिर प्रबंधक कमेटी ने आई हुई हस्तियों को सम्मानित किया और पंजाब सरकार द्वारा इस वार्षिक मेले को सफल बनाने के लिए किए व्यापक पुख्ता प्रबंधों के लिए धन्यवाद किया।