जालंधर : थाना मकसूदां के अधीन आते गांव नूरपुर में कैमिकल से भरे हुए ट्रक के चालक ने बिजली की तारों वाले खंभे से टक्कर मार दी जिस कारण खंभा टूटकर ट्रक के ऊपर 11 हजार के.वी. की तारें गिर गईं। टक्कर की सूचना मिलने के बाद पावरकॉम के कर्मी मौके पर आए और उन्होंने बिजली की सप्लाई बंद की गनीमत यह है कि इस हादसे में किसी जानी-माली का नुक्सान नहीं हुआ। इलाका निवासियों ने कहा कि खंभे से जब ट्रक टकराया तो बिजली की तारों से चिंगारियां निकलीं थी। उन्होंने कहा कि अगर एक चिंगारी भी कैमिकल के ऊपर गिर जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इलाका निवासियों ने पंचायत से मांग की है कि यहां से हैवी व्हीकल निकलने पर रोक लगाई जाए।
ट्रक ड्राइवर सहदेव पुत्र बिंजा राम निवासी जोधपुर (राजस्थान) ने बताया कि वह ट्रक में कैमिकल लेकर गांव नंगल सलेमपुर की एक फैक्टरी में जा रहा था। गली तंग होने के कारण वह किसी वाहन को साइड देने लगा तो ट्रक खंभे से टकरा गया।