कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर जगरूप सिंह जी के कुशल नेतृत्व के तहत आटोमोबाइल विभाग के मुखी और एंटरपैनरशिप डेवलपमेंट सेल के इंचार्ज श्री हीरा महाजन की अगुवाई के अंतर्गत कालेज द्वारा एक सेमिनार करवाया गया। जिसमें पंजाब इंडस्ट्रियल सर्विसेज के फंक्शनल मैनेजर श्री संजीव कुंद्रा जी ने विद्यार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग अलग स्कीमों से अवगत करवाया और विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब दिए। श्री संजीव कुंद्रा जी ने एंटरपैनरशिप के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों को उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया।  इस सेमिनार में कॉलेज के सभी विभाग के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। आटोमोबाइल विभाग के मुखी श्री हीरा महाजन जी ने श्री संजीव कुंद्रा जी का इस सेमिनार के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। इस सेमिनार में कपिल ओहरी, रिचा अरोड़ा, कनव महाजन, रोहित कुमार, अमित शर्मा, मनीष सचदेवा, हिताक्षी, सविता, सुधांशु नागपाल, तनवीर सिंह, साहिल और सुखजीत सिंह मौजूद रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।