जालंधर🙁 नितिन कौड़ा ) 17 मई आज कॉविड रिस्पॉन्स टीम और सेवा भारती जालंधर की ओर से लोगों को करोंना के बारे में जागरुक करने के लिए चलाई गई मुहीम का शुभारब भैरो बाजार से किया गया और लोगों को जागरुक करने के लिए टीम के कार्यकर्ताओ की ओर से पफलेट बाटे गए और लोगों को मास्क भी बाटे गए और यह अभियान अलग अलग बस्तियों में जाकर लोगों को जागरूक किया गया जैसे की माई हीरा गेट, विवेक नगर,श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में जाकर लोगों को पफलेट बाटकर और मास्क देकर लोगों को करोना के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर किशन लाल शर्मा ने कहा की करोना की माहामारी से बचने के लिए मास्क जरूर पहने,घर का बना खाना खाएं नीबू,आंवला, लहसुन,हल्दी का नियमित सेवन करे और कहा की फ्रीज का ठंडा पानी ना पिएं,ए.सी. का प्रयोग ना करें,जहां तक संभव हो सके केवल गरम पानी पिए, ओर कहा की आधा घंटा धूप सेंकना अति आवश्यक है।सरकार द्वारा समय समय पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और कहा की करोना कि जंग को जीतने के लिए सभी भारतवासियों का सहयोग ज़रूरी है।किशन लाल शर्मा ने कहा की यह हमारे धैर्य की परीक्षा है और कहा की करोना की जंग को जीतने के लिए हमे मिलकर काम करना है।
इस अवसर पर आर.एस.एस.के नगर कार्यवाह सुवीत पासी,आर.एस.एस.के भाग प्रचार प्रमुख राज कुमार झा,बोबीन शर्मा,मनीष शर्मा,अजमेर सिंह बादल,डॉ वनीत शर्मा,राकेश गुप्ता,जनार्धन झा,नरेश दीवान,नरेश अरोड़ा, कमल,आजाद सिंह,भुवन मल्होत्रा,संदीप तोमर,विकास शर्मा,रोहित कौंडल व अन्य उपस्थित थे।