
बिहार: धनबाद जिले में शुक्रवार को एक बड़ा कोयला खदान हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। बाघमारा के बीसीसीएल एरिया-4 के अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में एक ओपन कास्ट परियोजना में मिट्टी धंसने के कारण मजदूरों से भरी एक सर्विस वैन लगभग 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि इस वाहन में आठ मजदूर सवार थे। चूंकि खदान में पानी भरा हुआ था, इसलिए मजदूरों के उसमें फंसने और डूबने की आशंका जताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन, बचाव दल और धनबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुँचे। सुरक्षा विभाग की टीम ने रस्सियों की मदद से खाई में उतरकर बचाव अभियान शुरू किया। जेसीबी मशीनों से भी रास्ता बनाया जा रहा है ताकि और अधिक बचावकर्मी मौके पर पहुँच सकें। बीसीसीएल अधिकारियों ने बताया कि कुछ मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है, जबकि छह मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।