नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत के बीच भारत सरकार ने भी कमर कस ली है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने बैठक भी बुलाई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसको लेकर संदेश जारी किया। मोदी ने ट्वीट कर लिखा- विश्वभर के विशेषज्ञ कोरोना वायरस के चलते किसी भी भीड़ में शामिल न होने की राय दे रहे हैं। इसलिए इस साल मैंने भी होली मिलन समारोह में शामिल न होने का फैसला किया है।

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचा दिया है। हाल ही में भारत में इससे पीड़ित दूसरे मरीज को दिल्ली में पाया गया। लेकिन अब खबर है कि इटली से भारत आए 15 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें एक भारतीय भी शामिल है। कुल 21 पर्यटक भारत आए थे जिनमें से 15 को कोरोना से संक्रमित पाया गया है।

इससे पहले डीजीसीए ने सोमवार को कहा कि इटली और ईरान से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी। दो यात्रियों के इस वायरस से पीड़ित होने की घोषणा के कुछ घंटों बाद यह बयान जारी किया गया है। भारतीय हवाई अड्डों पर पहले ही 10 देशों चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर, नेपाल, इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही थी। वहीं, कोरोना वायरस की दुनियाभर में दहशत के बीच भारत सरकार ने भी कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों के बारे में समीक्षा की। साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात के दौरान भी इसको लेकर चर्चा हुई।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।