नई दिल्ली :देश में एक तरफ कोरोना के मामलों का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है, तो दूसरी ओर केंद्र और राज्य सरकारों में वैक्सीनेशन को लेकर जंग तेज़ हो गई है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश समेत अन्य कुछ राज्यों ने वैक्सीन की कमी की बात कही, तो अब केंद्र सरकार की ओर से कुछ राज्यों को वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर चिट्ठी लिख दी गई है. केंद्र ने पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र को चिट्ठी लिख राष्ट्रीय औसत से भी पीछे चलने की बात कही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मनोहर अगनानी ने पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार पर सवाल उठाए हैं
महाराष्ट्र को अबतक 1,06,19,190 वैक्सीन की डोज़ दी गई हैं, लेकिन अभी तक 90,53,523 का इस्तेमाल हुआ है जिसमें वेस्टेज़ भी शामिल है. महाराष्ट्र में पहली डोज़ 85.95 फीसदी हेल्थकेयर वर्कर्स को लगी है, जबकि दूसरी डोज़ सिर्फ 41 फीसदी को लगी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 51 फीसदी से अधिक है.महाराष्ट्र की तरह ही दिल्ली को लेकर कहा गया है कि अभी तक 23,70,710 डोज़ दी गई हैं, जिनमें से 18,70,662 का इस्तेमाल हुआ है और इनमें वेस्टेज़ भी शामिल है. दिल्ली हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली और दूसरी डोज़ देने के मामले में राष्ट्रीय औसत से काफी पीछे है. अगर पंजाब की बात करें तो यहां अभी तक 22,36,770 भेजी गई हैं, जबकि सिर्फ 14,94,663 का इस्तेमाल हुआ है.