दिल्ली: यूपी के मंत्री बृजेश पाठक ने कहा, “कोरोना संक्रमण से सरकार चिंतित है। हमने हर स्तर पर तैयारी की है। अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है। भीड़ न जुटे इसके लिए धारा 144 लगाई गई है। वैवाहिक कार्यक्रम में 100 लोगों की संख्या निर्धारित की गई है। लखनऊ में रात्रि कर्फ्यू का ऐलान किया गया है।”दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “कोरोना वायरस के काफी सारे नए मामले युवाओं के हैं। दिल्ली में संक्रमण दर 6 फीसदी पार पहुंच गई है। इस बार कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है, लेकिन मौतें कम हैं। दिल्ली में अभी वैक्सीन का चार-पांच दिन का स्टॉक है।”दिल्ली समेत देशभर में गहराते कोरोना संकट और लॉकडाउन की आहट के बीच लोग दहशत में हैं। आलम यह है एक बार फिर प्रवासी शहरों से गांवों की ओर चल पड़े हैं। दिल्ली, पुणे समेत अन्य इलाकों से प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौटने लगे हैं। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भीड़ देखी जा रही है।दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर बीते दिन बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर घर जाते दिखे। बिहार के कुछ मजदूरों ने कहा कि पिछली बार लॉकडाउन में वो यहां फंसे रह गए थे, ऐसे में अब फिर से ऐसी स्थिति बनती है तो वह यहां फंसना नहीं चाहते हैं

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।