फगवाड़ा 20 अगस्त (शिव कौड़ा) :आल इंडिया एंटी करप्शन फोरम के जिला कपूरथला प्रधान चन्द्रशेखर खुल्लर एवं जिला महासचिव रमन नेहरा ने एस.एम.ओ. डा. लैंबर राम से भेंट की। इस दौरान उन्होंने कोविड-टीकाकरण में आम लोगों को पेश आ रही मुश्किलों से अवगत करवाते हुए उचित समाधान की अपील की। इस भेंट संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए खुल्लर व नेहरा ने बताया कि फगवाड़ा सिविल अस्पताल में कोविड टीकाकरण के लिए लोग सुबह मूंह अंधेरे ही लाईन में लग जाते हैं लेकिन कई घण्टे के इंतजार के बाद कई बार उन्हें बिना टीका लगवाये ही लौटना पड़ता है क्योंकि अस्पताल स्टाफ की ओर से कहा जाता है कि डोज नहीं आई है इसलिए टीकाकरण कल होगा। इसके अलावा विदेश जाने वाले विद्यार्थियों को भी टीकाकरण के लिए परेशानी हो रही है। जिन लोगों ने दूसरी डोज लगवानी होती है उनका समय पूरा होने के बाद भी प्राथमिकता देकर टीका नहीं लगाया जा रहा। इसके अलावा जनरल बिमारियों के लिए ईलाज हेतु अस्पताल आने वाले लोगों से संबंधित परेशानियों को भी एस.एम.ओ. के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने बताया कि एस.एम.ओ. डा. लैंबर राम ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना व कहा कि डोज की आपूर्ति तो पीछे से ही होनी है लेकिन लगाने के प्रबंधों में आवश्यक सुधार की तरफ कदम उठाये जा रहे हैं। दूसरी डोज लगवाने वालों को तथा विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो इस बात को भी सुनिश्चत बनाया जाएगा। रमन नेहरा ने कहा कि डा. लैंबर राम बहुत ही विनम्र स्वभाव के अधिकारी हैं जिनकी तरफ से आश्वासन मिला है कि वे हर समस्या का समाधान करवायेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि टीकाकरण के काम में सुधार होगा और अस्पताल में लोगों को बेहतर प्रबंध देखने को मिलेंगे। इस अवसर पर ई.एन.टी. विशेषज्ञ डा. दीपक भी उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।