
सिद्धू मूसेवाला का कातिल कौन है, ये अब तक साफ नहीं हो सका है. मूसेवाला के करोड़ों फैंस इंसाफ की मांग कर रहे हैं. मूसेवाला का परिवार सदमे में है, खासकर मूसेवाला के पिता, जो मूसेवाला के काफी करीब थे. पिता इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं. आज मानसा के मूसा गांव से जो तस्वीर आई है, उसके बाद ये चर्चा होने लगी है कि क्या मूसेवाला के पिता के लिए सियासी पिच भी तैयार की जा रही है.बुधवार को कीरतपुर साहिब के गुरुद्वारा पातालपुरी में सिद्धू मूसेवाला की अस्थियां परिवार ने नम आंखों के साथ बहाई. सिद्धू मूसेवाला के पिता की आंखों से आंसुओं की धार सतलुज की तरह बहती रही और अपने लाल के लिए एक पिता फफक-फफक कर रोता रहा. सिद्धू मूसेवाला को ट्रैक्टर से खास लगाव था, वो अपने कई गानों में पसंदीदा ट्रैक्टर दिखाने का मौका नहीं गंवाते थे. सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा भी उनके पसंदीदा ट्रैक्टर पर ही निकाली गई.