
बहुचर्चित क्रूज़ ड्रग्स मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)ने इस मामले में चार्जशीट फाइल की है जिसमें आर्यन तथा पांच अन्य के नाम नहीं हैं. दिल्ली NCB हेडक्वार्टर के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आर्यन के खिलाफ एसआईटी को ठोस सबूत नहीं मिले.एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रही कॉर्डेलिया क्रूज़ में छापेमारी की. रेव पार्टी की सूचना मिलने के बाद यह छापा मारा गया. मामले में आर्यन खान, अरबाज और मुनमुन सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया गया. जांच एजेंसी ने इन तीनों पर केस दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया. बाद में इन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से एक दिन के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेजा गया.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।