
फगवाड़ा 3 जून (शिव कौड़ा) लायंस क्लब फगवाड़ा गोल्ड की ओर से मैगा प्रोजैक्ट के तहत सरकारी सीनियर सैकेंडर स्कूल (लडक़े) पुराना डाकघर रोड स्थित फुटबाल ग्राऊंड में वाटर कूलर स्थापित करवाया गया। क्लब के प्रधान लायन मनजीत लाल (2021-22) एवं लायन वरिन्द्र अरोड़ा (2022-23) के नेतृत्व में करवाये गए इस प्रोजैक्ट के डायरैक्टर लायन हरविन्द्र मंड थे। क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए फुटबाल कोच कुलदीप सिंह के अलावा सुरिन्द्र सिंह व बलविन्द्र सिंह ने कहा कि इस समय गर्मी अपने चरम पर है और ऐसे में खेल मैदान में प्रैक्टिस के लिए आने वाले फुटबाल खिलाडिय़ों को इस वाटर कूलर से बड़ी राहत मिलेगी। क्लब के वरिष्ठ सदस्यों लायन संजीव अरोड़ा व लायन गुरदीप राय ने कहा कि उनकी क्लब हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रही है और जो भी प्रोजैक्ट किये जाते हैं वे लोगों को राहत देने वाले होते हैं। इस अवसर पर लायन बलविन्द्र सिंह, लायन रोहित ग्रोवर, लायन चमन लाल कंडा, लायन अनिल अरोड़ा, लायन अमित वधवा, लायन माम चंद आदि उपस्थित थे।