मुख्ममंत्री भगवंत मान ने खुले बोरवेल को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। मुख्ममंत्री ने यह एडवाइजरी 3 दिन पहले होशियारपुर में हुई घटना को लेकर जारी की है। मान ने कहा कि सख्त कार्रवाई करते हुए सभी खुले बोरवेल को बंद करवाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर बोरवेल बंद नहीं हुए तो अपराधिक कार्रवाई होगी और सख्त एक्शन लिया जाएगा।बता दें 3 दिन पहले होशियारपुर में 6 साल का बच्चा रीतिक 100 फुट गहरे बोलवेल में गिरने से मौत हो गई। ऐसे ही घटना पहले कई बार हो चुकी है, जिसको लेकर अब तक सरकार ने सख्ती नहीं दिखाई। वहीं अब मान सरकार ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मुख्ममंत्री ने कहा कि अगर कहीं भी खुले बोरवेल पाए गए तो सख्त कार्रवाई होगी।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।