जालंधर :
खेड़ा वतन पंजाब दियां ‘ जिला जालंधर के दोआबा खालसा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं दोआबा खालसा लाडोवाली रोड पर टूर्नामेंट करवाया गया। यह आयोजन 31अगस्त से 8 सितंबर तक हों रहे हैं।
” खेड़ा वतन पंजाब दियां ” के आयोजन पर विशेष तौर पर विधायक रमन अरोड़ा ने शिरकत की।
यह आयोजन पर स्कूल प्रिंसिपल नीलम कौर बैंस, प्रिंसिपल हरमिंदर सिंह अटवाल, बास्केटबॉल कोच अनूप कुमार, दोआबा ग्रुप ऑफ स्कूल की प्रबंधक कमेटी मैनेजर जसजीत सिंह राय, डी. एम. स्पोर्ट्स इकबाल सिंह रंधावा, सटेज सकतर अमरिंदर जीत सिंह, आप पार्टी के वार्ड प्रधान नरेश कुमार, हेडमास्टर हरबिंदर पॉल, एथलेटिक्स कोच मंजीत सिंह, हीरा लाल मौजूद थे।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा पंजाब में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने और राज्य में खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानने के लिए ‘ खेड़ा वतन पंजाब दियां ‘ के आयोजित करने का पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का निर्णय बहुत ही सराहनीय हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी ध्यान देना चाहिए, जिससे उनकी मानसिकता मजबूत होती हैं। इस आयोजन में बच्चों को वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी (राष्ट्रीय शैली), खो-खो और कुश्ती इत्यादि प्रतियोगिताएं भी शामिल की हैं।