चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई के तहत, पुलिस ने दो जिलों- सोनीपत और कैथल में गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। राज्यभर में चलाया जा रहा “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” संगठित अपराध और फरार अपराधियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस का विशेष अभियान है, जिसके अंतर्गत लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। सोनीपत जिले में 27 जुलाई 2025 की रात को छुट्टी पर आए CRPF जवान कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज मामले में सदर गोहाना थाना पुलिस ने ₹5,000-₹5,000 के इनामी दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह वारदात पुरानी रंजिश से जुड़ी थी, जिसकी शुरुआत कांवड़ यात्रा के दौरान हुई कहासुनी से हुई थी। पुलिस ने बताया कि इस केस में पहले ही तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिनके विरुद्ध हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। न्यायालय में पेश कर इन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा सके।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।