
गत दिवस अलायंस क्लब जालंधर की बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग तथा बैसाखी का उत्सव हर्षावला से स्थानीय होटल में मनाया गया ।
यह मीटिंग ऐली राम लुभाया प्रधान, 2025 26 की अध्यक्षता में हुई । मीटिंग का मंच संचालन सचिन ऐली जितेंद्र कालरा ने किया, इसमें ऐली देविंदर शर्मा खजांची तथा प्रो आर ओ ऐली हरप्रीत सिंह ने अपनी अपनी रिपोर्ट दी । बाद में सभी मेंबर्स की राय के साथ अप्रैल माह में तीन प्रोजेक्ट पर मोहर लगाई । जिसमें मुख्य रूप पर बच्चों की फीस, स्टेशनरी डिस्ट्रीब्यूशन और बच्चों को किताबें मुफ्त में देने का आह्वान किया गया । इस मीटिंग में मुख्य रूप से शिरकत करने वालों में ऐली संदीप कुमार डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, ऐली अनिल कुमार पूर्व गवर्नर, ऐली जी एस जज चार्ट गवर्नर, पूर्व प्रधान ऐली होशियार लाल, ऐली मलकीत सिंह, ऐली जी एस बंगा, ऐली संदीप थापर, ऐली कुलविंदर अत्री, ऐली मनुमीत सिंह सोढ़ी, ऐली मनोज कांडा, ऐली प्रदीप महाजन, ऐली एडवोकेट अंकित थापर आदि शामिल हुए । मीटिंग के उपरांत दिवंगत आत्मा इस क्लब के सीनियर मेंबर मनोज कांड आदि शामिल हुए मीटिंग के
उपरांत दिवंगत आत्मा इस क्लब के सीनियर मेंबर अली बलबीर सिंह घुम्मन को श्रद्धांजलि भेंट की गई ।