
जालंधर : गत दिवस स्थानीय होटल जालंधर में आयोजित जालंधर ऑटोपार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (JAMA) की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद श्री सुशील रिंकू जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में MSME–DI के सहायक निदेशक श्री दीपक चेचि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ association के अध्यक्ष श्री बालराम कपूर (JMP) द्वारा किया गया, जबकि स्वागत भाषण श्री संजीव जूनजा ने प्रस्तुत किया।
श्री दीपक चेचि ने उद्यमियों को केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सूचीबद्ध मेलों में हिस्सा लेने पर प्रति मेले 1.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलती है और आयोजकों को अपनी प्रदर्शनी DCMSME की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचीबद्ध कराने की सलाह दी। विदेशी मेलों में समूहीय भागीदारी पर प्रति इकाई 5 लाख रुपये तक की अनुदान राशि के साथ एयर फ्रेट, हवाई यात्रा और विपणन व्यय के लिए अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध है। उन्होंने PMEGP योजना के तहत 50 लाख रुपये तक के ऋण और अनुदान, साथ ही महिला एवं SC/ST उद्यमियों के लिए अतिरिक्त सब्सिडी, GIFT, INNOVATIVE तथा क्लस्टर डेवलपमेंट जैसी अन्य योजनाओं पर प्रकाश डाला।
एसोसिएशन के महासचिव श्री तुषार जैन ने मुख्य अतिथि श्री सुशील रिंकू जी से कटरा–नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का जालंधर कैंट स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने, आदमपुर हवाई अड्डा से दिल्ली (IGI) हवाई संपर्क सुविधा देने, तथा ऑटोपार्ट्स पर वर्तमान 28% GST को 18% या 12% करने का आग्रह किया, ताकि औपचारिक अर्थव्यवस्था में व्यापार को और बल मिले।
श्री गुरबक्ष जूनजा (Kartar Valves), श्री अजय गोस्वामी (Ajay Industries) और श्री नरेश शर्मा (HR Tools) विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन और आगामी योजनाओं पर चर्चा के साथ हुआ। विदेशी मेलों में सामूहिक भागीदारी पर प्रति इकाई 5 लाख रूपए तक की सब्सिडी, एवं थोक हवाई माल भाड़ा, हवाई किराया व मार्केटिंग पर अतिरिक्त सहायता।
इस अवसर पर विशेष रूप में बलराम कपूर (अध्यक्ष जामा)
संजीव जुनेजा(अध्यक्ष जामा)
तुषार जैन (महासचिव जामा)
मनीष क्वात्रा (कोषाध्यक्ष जामा)
नरेश शर्मा (एचआर ग्रुप)
गुरबख्श जुनेजा(करतार वाल्व)
अजय गोस्वामी
दीपक चेची (सहायक निदेशक एमएसएमई)
अक्षित गुप्ता
कुशल सूरी
संदीप अग्रवाल
दिनेश महाजन
रुपिंदर नंदा
नकुल गुप्ता
अविनाश भल्ला
जसजीत बेदी
धरमिंदर मेहता
-सौरभ मेहता
अमिताभ अग्रवाल
मयंक मेहता
अखिल कपूर
अतुल अग्रवाल
ऋषभ अग्रवाल
विपीन ठाकुर
अजय शर्मा
पलविंदर जुनेजा
विशाल गौतम
गौरव चोपड़ा
राकेश शर्मा