जालंधर : गत रात्रि कपूरथला चौक के नजदीक ओवर स्पीड के चलते एक कार हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार कार काफी तेज स्पीड होने के कारण तीन से चार बार पलट गई जिसमें 3 लोग सवार थे। एक की तो मौके पर ही मौत हो गई। घायल को सत्यम अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। डाक्टर ने बताया कि गाड़ी लड़के के ऊपर चढ़ने के कारण उसकी पसलियां टूट गई हैं।मृतक की पहचान विक्की रामगढ़िया निवासी चौगिट्टी के रूप में हुई है। कार में विक्की के अलावा उसका दोस्त गौरव बस्ती बावा खेल और उसका भाई नरिंद्र भी साथ में जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जब तेज रफ्तार गाड़ी पेड़ से टकराई तो उसके एयरबैग खुल गए। गाड़ी के पुर्जे भी काफी दूर जा कर गिरे और पेड़ भी टूट कर गिर गया। गाड़ी में सवार तीनों युवक कपूरथला की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे बैठा युवक कार से बाहर गिर गया और बाकी दोनों कार के नीचे आ गए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।