जालंधर : गत रात्रि जालंधर में धमाके होनेकी सूचना है। बताया जा रहा है कि देर रात जालंधऱ के अलग अलग इलाकों में धमाकों की आवाजें सुनी गई। जिसके बाद लोगों में खौफ पनप गया है। जानकारी अनुसार जालंधर के कैंट, शक्ति नगर, माडल हाऊस और कांग्निवाल इलाकों में धमाके की आवाजें सुनी गई है। उक्त इलाकों में जोरदार धमाके हुए हैं, जिसके बाद पूरा इलाके में ब्लैकआऊट हो गया है। वहीं एक के बाद के धमाके की आवाजें आ रही हैं। गत रात्रि करीब 1.45 बजे शहर में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं हैंं, जिसके बाद प्रशासन की तरफ से इलाके में एकदम ब्लैकआऊट कर दिया गया है।  बता दें  कांग्निवाल में  सबसे ज्यादा  में नुक्सान हुआ |  जिसमें एक व्यक्ति घायल होने की सूचना मिली है जिस को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया सूत्रों से पता घर के बाहर सो रहा था तभी एक ड्रोन नुमा इसके पास आकर गिरा जिसे इसको और वहां पर खड़ी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया कि इससे पहले रात 8 बजे भी पाकिस्तान की तरफ से करीब 26 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिसमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब व राजस्थान के कई शहर शामिल थे। वहीं फिरोजपुर में एक घर पर ड्रोन अटैक हुआ है, जहां पर 3 लोगों के घायल होने की सूचना है जो की फिरोजपुर से थे |

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।