जालंधर :जालंधर में गोदाम में आग लगने की खबर सामने आई है जहां लोगों में अफरा-तफरी मच गई और घरों से बाहर निकल आए। जानकारी के अनुसार जालंधर के कोट किशन चंद में देर रात एक मकान सह गोदाम में आग लग गई। मोहल्ले गलियां छोटी होने के कारण दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी। आखिर दमकल विभाग ने काबू पाया। रात के करीब 2 की घटना बताई जा रही है। दमकल विभाग को सूचना देने के बाद एक-एक करके 5 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।
वहीं आशंका जताई जा रही है कि गोदाम में पटाखें की चिंगारी को आग लगने की वजह बताई जा रही है। आग इतनी भयानक थी कि गोदाम में पड़ा काफी सामान जल कर राख हो गया। मोहल्लावासी मंजर देख घरों से बाहर आ गए क्योंकि गलियां छोटी होने के चलते लोग सहम गए थे कि आग कहीं रौद्र रूप न धारण कर ले और घरों से निकलना मुश्किल हो जाए।
वही दूसरी तरफ पंजाब भर में गन कल्चर पर बैन लगा हुआ है, इसके बावजूद कुछ लोग कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें कुछ हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जोकि जालंधर के हंसराज स्टेडियम के पास की सामने आई है, जिसमें कुछ युवक कार में सवार होकर सरेआम हवाई फायर कर रहे हैं। इस दौरान युवक द्वारा बॉलिवुड गाना लगाकर कार में फायर किए गए हैं। इस मामले को लेकर अभी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
आग पर काबू पाने के लिए कपूरथला, करतारपुर सहित जालंधर के बाहरी स्टेशनों से दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग सुबह दस बजे तक करीब 100 से ज्यादा गाड़ियां पानी की लगा चुका था।