नई दिल्ली: गर्मी का सितम लगातार जारी है. जुलाई 9 साल बाद दिल्ली में सबसे गर्म रहा. बीती रात दिल्ली के सफदरजंग इलाके में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि आज दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं.
साल 2012 में जुलाई के पहले दिन अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, 90 साल पहले 1 जुलाई 1931 को दिल्ली (Delhi) में पारा 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
- 90 साल पहले रिकॉर्ड हुआ था 45 डिग्री सेल्सियस तापमान
- अगले 4-5 दिन में मानसून दिल्ली में देगा दस्तक
- दिल्ली के तापमान में दर्ज की जा सकती है गिरावट
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।