दिल्ली के साउथ पॉश इलाके में मर्डर की खौफनाक वारदात सामने आई। लूट के इरादे से एक 63 साल के डॉक्टर योगेश चन्द्र पॉल की हत्या कर दी गई। डॉक्टर योगेश का शव जंगपुरा सी ब्लॉक स्थित उनके घर के किचन में पाया गया। मृतक पेशे से जनरल फिजिशियन थे और अपनी पत्नी डॉ. नीना पॉल के साथ रहते थे, जो दिल्ली सरकारी अस्पताल में डॉक्टर हैं।

हत्या के पीछे आशंका जताई जा रही है कि उनके घर में तीन-चार लोग आए और लूट के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान डॉक्टर पॉल के पालतू कुत्ते को कमरे में बंद कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीनियर अधिकारियों सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा जहां डाॅक्टर की लाश घर के किचन से मिली। क्राइम टीम के साथ फॉरेंसिक टीम को बुलाया। जानकारी के मुताबिक कमरों में तोड़फोड़ होने की वजह से ही लूटपाट के संकेत मिल रहे हैं फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।