लुधियाना : लोकसभा चुनावों के चलते प्रवासी लोगों को अपने गांव वापस जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अलग-अलग चरणों में यूपी व बिहार में होने वाले चुनावों को लेकर अधिकतर प्रवासी अपने-अपने गांव पहुंचना चाहते है । हलाकि पहले चरण के चुनावा 19 अप्रैल को संपन्न हो चुके है, दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल को होने है, जिनमें यूपी में 8, बिहार में 5, राजस्थान में 13, छत्तीसगढ में 3 व मध्य प्रदेश में 7 सीटों पर चुनाव होने है । लेकिन शंभू रेलवे स्टेशन पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों का धरना लगातार जारी रहा ।

अमृतसर व जम्मू तवी से चल कर नई दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों व नई दिल्ली से वापस आने वाली ट्रेनों को डाइवर्ट कर चलाया जा रहा है । जिसके चलते ट्रेनों को चंडीगढ, मोरिंडा से अंबाला व धूरी जाखल के रास्ते चलाया जा रहा है । जिस कारण ट्रेनें अपने नियमित समय से 2 से 10 घंटे की देरी से चल रही है, जिनमें वीआईपी ट्रेनें भी शामिल है । मंगलवार को भी रेल विभाग की करीब 142 ट्रेनें प्रभावित रही, जिसमें करीब 60 ट्रेनों को रद्द किया गया और 62 के करीब ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है, कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक कर चलाया जा रहा है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।