दिल्ली: आज गोल्ड ज्वेलरी खरीदने वालों को राहत मिली है। 18 नवंबर को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। MCX पर सोना 1781 रुपए सस्ता हुआ है, चांदी में 3618 रुपए की बड़ी गिरावट आई है। खबर लिखे जाने के समय सोना 1.45 फीसदी लुढ़क कर 1,21,146 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 2.40 फीसदी टूटकर 1,51,588 रुपए प्रति किग्रा पर आ गया। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 300 रुपए बढ़कर 1,29,700 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। बाजार सूत्रों ने यह जानकारी दी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 300 रुपए बढ़कर 1,29,100 रुपए (सभी करों सहित) हो गई। हालांकि, सोमवार को चांदी की कीमत 1,000 रुपए घटकर 1,63,800 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।