फगवाड़ा 19 अगस्त (शिव कौड़ा) शहर के वार्ड नंबर 15 में हलका विधायक बलविंद्र सिंह धालीवाल के दिशा निर्देशों के अंतर्गत ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा सहरी के पूर्व प्रधान गुरजीत पाल वालिया के नेतृत्व में मच्छरों से होने वाले संक्रमण की रोकथाम के लिए हर गली व हर घर में फोग मशीन के साथ दवा का छिडक़ाव किया गया। ताकि मच्छरों से छुटकारा मिल सके। गुरजीत वालिया ने कहा कि वार्ड के लोग मच्छरों से काफी परेशान थे इसलिए उन्होंने अपना कत्र्वय मानते हुए फोग स्प्रे करवा कर लोगों को समस्या से राहत दिलाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों की खुशी और ख़ुशहाली देखकर उन्हें प्रसन्नता होती है। वार्ड के लोगों की हर समस्या का वह हमेशा ध्यान रखते रहे हैं। उन्होंने समूह वार्ड निवासियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन की तरफ से बताईं सावधानियां प्रयोग में लाने की अपील करते हुए हाथों को साबुन के साथ अच्छी तरह धो कर साफ रखने तथा घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क या रुमाल आदि का प्रयोग जरूर करने की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने हलका विधायक बलविन्दर सिंह धालीवाल का भी आभार प्रकट किया तथा कहा कि फगवाड़ा के लिये गर्व की बात है कि विधायक धालीवाल लोगों की हर समस्या में डट कर खड़े होते हैं। इस अवसर पर राम लुभाया ,राहुल वालिया, विकास चोधरी, राजेश शारदा, दुर्गा दास, अवतार सिंह लाली, बब्लू चटवाल, राजू आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।