
फगवाड़ा 23 अगस्त (शिव कौड़ा) लोकसभा हलका होशियारपुर के सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल का आज फगवाड़ा में लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (पीस पोस्टर) लायन गुरदीप सिंह कंग एम.जे.एफ. के कार्यालय में पहुंचने पर लायन कंग द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनके साथ आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज हरनूर सिंह (हरजी) मान, मेयर रामपाल उप्पल, आप पार्टी के जिला प्रधान सरबजीत सिंह लुबाणा, आप नेता गुरदीप दीपा और जसपाल सिंह भी थे। लायन गुरदीप सिंह कंग जो कि एंटी करप्शन फाऊंडेशन आफ इंडिया के स्टेट डायरैक्टर भी हैं, उन्होंने सांसद चब्बेवाल को अपनी समाज सेवी गतिविधियों से अवगत करवाया और बताया कि वे जहां एंटी करप्शन फाऊंडेशन से जुड़ कर समाज को भ्रष्टाचार से बचाव हेतु जागरुक करते हैं, वहीं लायंस इंटरनैशनल 321-डी के प्लेटफार्म से प्रत्येक माह जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया जाता है। इसके अलावा जरूरतमंद रोगियों को दवाएं, सरकारी अस्पताल में रोगियों को दूध, फल इत्यादि का वितरण करने के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जनता को जागरुक करने का भी भरसक प्रयत्न लायंस क्लबों के सहयोग से पौधारोपण के द्वारा किया जाता है। यही नहीं वे बाबा बालक नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष के तौर पर भी अनेक धार्मिक और समाजिक गतिविधियों को कार्यरूप देते हैं। जिसमें समिति के संरक्षक धर्मपाल निश्चल सहित अन्य साथियों का आपार सहयोग मिलता है। सांसद डा. चब्बेवाल ने गुरदीप सिंह कंग के समाज सेवी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपने आप में एक संस्था की तरह समाज की सेवा कर रहे हैं जो कि दूसरों के लिये भी प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने भरोसा दिया कि वे उनके निमंत्रण पर मासिक राशन वितरण समागम में उपस्थित होने का हर संभव प्रयास करेंगे। गुरदीप सिंह कंग की तरफ से सांसद राजकुमार चब्बेवाल सहित अन्य गणमान्यों को सिरोपे देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायन संजीव लांबा, नवीन उप्पल, सुखजीवन सिंह, विपन शर्मा, रवि कुमार, अनूप दुग्गल आदि भी उपस्थित थे।