गुरुग्राम में चलते ट्रक का अचानक डीजल का टैंक फट गया, जिसके कारण हाईवे पर जोरदार धमाका हो गया। ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ने नीचे कूदकर जान बचाई। धमाका होते ही हाईवे पर चल रही गाड़ियां एकदम से रुक गईं। ड्राइवर और हेल्पर ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने वहां पहुंचकर करीब 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के जिले रतलाम से एक ट्रक हरी मटर भरकर दिल्ली की आजादपुर मंडी लेकर जा रहा था। गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे जब उसका ट्रक गुरुग्राम के सोहना में गांव अलीपुर के पास पहुंचा तो केबिन में थोड़ी हीट महसूस हुई। इसके बाद भी ट्रक चलता रहा। कुछ ही देर में चलते ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर और हेल्पर ने ट्रक को खड़ा कर कूद गए। इसी दौरान ट्रक का डीजल का टैंक फट गया।
आग लगने के बारे में ड्राइवर और हेल्पर ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने वहां पहुंचकर करीब 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया। ट्रक में आग हाईवे की हाई स्पीड लेन में लगी थी, इसलिए इसके पीछे काफी लंबा जाम भी लगा। हालांकि, पुलिस ने पहुंचकर जल्दी ही यातायात को सुचारू करवा दिया।