जालंधर 28 नवंबर (नितिन कौड़ा ) : श्री गुरु नानक देव जी के गुरपूर्व पर आमआदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत ने अलग अलग गुरुद्वारा साहिब मे माथा टेक हाजिरी लगवाई! उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव सभी धर्मों के लोगों के पूजनीय है! श्री गुरु नानक देव जी का जीवन सभी धर्मों को एक समान रहने का उपदेश देता है ! उन्होंने कहा कि राजा हो या रंक सभी को एक ही पंगत मे बिठा कर लंगर वितरित करने की सीख हमे हमारे गुरु साहिब से मिली! मोहिंदर भगत ने कहा कि गुरु साहिब ने तेरा तेरा तोल कर सारे संसार को इंसानियत और सची भक्ति का उपदेश दिया। इंसान नफरत को छोड़ आपसी प्रेम की ओर बढ़ता है! उन्होंने कहा कि हमे अपने जीवन को साहिब श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से जीना चाहिए! इस अवसर पर सरदार कमलजीत सिंह भाटिया और अन्य सदस्य मौजूद थे!
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।