
फगवाड़ा (शिव कौड़ा) : गुरु नानक भाई लालो रामगढ़िया कॉलेज फॉर वूमेन में आज एन.एस.एस यूनिट और एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया। यह आयोजन केन्द्रीय सरकार के आयुष मंत्रालय दिल्ली एन.एस.एस.केंद्रीय निदेशालय दिल्ली और निदेशक पंजाब युवा सेवाएं के निर्देशानुसार मनाया गया।इस अवसर पर पंजाब सरकार के पूर्व जिला आयुर्वेद एवं युनानी अधिकारी डॉ.जवाहर धीर मुख्य वक्ता के रूप में पधारे।अपने सम्बोधन में डा.धीर ने बताया कि आयुर्वेद जीवन का विज्ञान है तथा यह विश्व की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति है । इसकी दवाईयां पूर्णतः हानिरहित हैं।आज का कार्यक्रम रामगढ़िया एजुकेशनल काउंसिल की अध्यक्ष मनप्रीत कौर भोगल,निदेशक डा.व्योमा भोगल ढट्ट और कार्यवाहक प्राचार्या मनप्रीत कौर के संरक्षण एवं एन.एस.एस यूनिट और एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब नोडल ऑफिसर डॉ नीलू शर्मा (हिंदी विभाग सहायक आचार्य) के निर्देशन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में डा.धीर द्वारा आयुर्वेद के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी से उपस्थित छात्राओं ने लाभ उठाया।अंत में कार्यवाहक प्राचार्या मनप्रीत कौर ने डा.धीर का धन्यवाद करते हुए डॉ नीलू शर्मा और सहायक अध्यापक मंजू बाला को सफल बनाने के लिए बधाई दी वा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित भी किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ