जालंधर/
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, नूरमहल में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया और समाज की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस मौके भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ भी उनके साथ थे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने गुरु की महत्तता बताते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा आत्मचिंतन, कृतज्ञता और आभार व्यक्त करने का पावन पर्व है। उन्होंने कहा कि गुरु कोई भी हो सकता है जो यह ज्ञान सिखाता है और गुरु एक निजी शिक्षक भी हो सकता है। एक सच्चा गुरु ही अपने शिष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। यदि हम अपने जीवन में गुरु के दिखाए मार्ग पर चलें तो निश्चित ही मोक्ष की प्राप्ति संभव है। श्री रिंकू ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में किसी न किसी रूप में गुरु को स्थान देना चाहिए, क्योंकि गुरु ही हमें सच्चे अर्थों में जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने कहा कि शिष्य को गुरु के आदेश का पालन करना चाहिए क्योंकि गुरु का स्थान हमारे जीवन में भगवान से भी ऊपर होता है।
श्री रिंकू ने प्रदेश के सभी नागरिकों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी धर्मों में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए गुरु के बिना अज्ञानता के अंधकार को दूर कर पाना असंभव माना गया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।