श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से प्रभात फेरी का भव्य आयोजन गुलमर्ग कॉलोनी स्थित जवाहर लाल नागपाल,जतिन नागपाल, विकास नागपाल, के निवास स्थान से निकल गई संकीर्तन का शुभारंभ सनी दुआ, कुलदीप मेहता, गौरव कोहली,नीरज कोहली, दीपक शर्मा, बॉबी मेहता, आदित्य मग्गो, रोहित घई,राकेश मग्गो, तापस प्रभु, निताई, प्रवेश प्रभु, मंगलाचरण, गुरु वंदना, वैष्णव वंदना ,एवं हरिकथा से किया कुलदीप मेहता ने हरे कृष्ण महामंत्र करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया नीरज कोहली ने जय गोविंद जय गोपाल के उच्च ध्वनि से माहौल भक्ति में कर दिया तप प्रभु ने ब्रज के नंदलाला, राधा जी के सांवरिया, मेरे सब दुख दूर हुए, जब से तेरा नाम लिया, का संकीर्तन करते हुए सभी भक्तों को आनंदित किया और अंत में परम पूज्यपाद श्रुति महाराज ने राधा नाम परम सुखदाई संकीर्तन के साथ महामंत्र करते हुए प्रभात फेरी को विश्राम दिया प्रभात फेरी नागपाल निवास स्थान से शिव कुमार, रोहित घई, विवेक अग्रवाल, अंकुर, राकेश, राजू कश्यप, संजीव कुमार, संदीप नागपाल, अनिल शर्मा, कृष्णा, नवीन कुमार, पुष्कर, शाम सुंदर, दीप राज के घरों में गई जहां पर सभी भक्तों ने प्रभात फेरी का भव्य स्वागत ठाकुर जी आरती, पुष्प वर्षों, और प्रसाद वितरण करके किया पूरे क्षेत्र में हरि हरि बोल के जय जयकारे लगाते हुए संकीर्तन पार्टी के साथ नृत्य का आनंद ले रहे थेठाकुर जी की पालकी की सेवा तापस प्रभु, वासु नागपाल ने की पालकी के आगे पुष्प वर्षों की सेवा पूनम नागपाल, काजल नागपाल, प्रांजल नागपाल ने बहुत ही सुंदर व्यवस्था से की इस अवसर पर सुमित कालिया,आकाश मल्होत्रा, दीपक शर्मा, वासु नागपाल, हर्ष शर्मा, यांकिल्ल कोहली, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, गोबिंद शर्मा, राकेश मग्गो, बॉबी मेहता, विजय कुमार, जगदीश कुमार, संदीप शर्मा, शिवम् शर्मा, मुनीश शर्मा, रजत भल्ला, हर्ष, लोकेश शर्मा, आशीष शर्मा,श्री जी, सीमा कोहली, रितु कोहली, काव्या, पंकील कोहली, सीमा, देविका रानी, प्रेमा देवी, अनीता, सोनम, दिव्या, अंजलि, के साथ साथ बहुत सारे भक्त इस प्रभात फेरी की शोभा बढ़ा रहे थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।