जालन्धर (नितिन कौड़ा ) :गुलिस्ताँ क्लब की और से करवा चौथ के उपलक्ष्य में सभरवाल निवास पर चाँद का दीदार कार्यक्रम का आयोजन कुमारी संतोष के प्रतिनीति में मोनिका सभरवाल व श्रद्धा की देख रेख में बहुत धूम धाम से सम्पन हुआ।
जिस्में सुहागिनों ने अपने सुहाग की लंबी आयु को लेकर माँ गौरी की पूजा की गई । रसिक़ मुकुल घई द्वारा भजन गा कर समय भाँअन्द दिया इस उपरांत फ़न गेम्स के तहत मनोरंजन भी किया गया जिसमे विजेता सुहागिनों को माता की चुनरी के साथ साथ बहुत से आकर्षक उपहार भी दिए गये
पुरस्कारों में पूनम , भावना, दिव्या को क्रमश् पहला दूसरा व तीसरा पुरस्कार संतोष, सुदेश व गायत्री ने अपने कर कमलों से दिया गया। इस अवसर पर ग्रेटवे स्कूल के प्रिंसिपल गुलशन सभरवाल ने विशेष उपस्थिति दर्ज करवा कर करवा चोथ के महत्व पर परकाश डाला व सभी सुहागिनों का आभार वियक्त किया। अभय पर्ताप व अजय भांबरी सार्थक द्वारा भजन गायक मुकुल घई व दअवेंदर कोहली को भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर वीना, रानी, ममता, गायत्री , मीनू , मुक्ता , निधि, ममता, मनीषा, भावना, सुदेश , पूनम, तरीक़ा, किरण , परवीन, सुमन , कृतिका, कंचन, विनु, रूपाली, मोना, हेमा, सारिका, नीलम , दिव्या व अन्य उपस्थित हुए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।